गोला में भीशण गर्मीं में पेयजल संकट गहराया, जनप्रतिनिधि नहीं ले रहे हैं इसकी सुध

सच खबर, गोला (रामगढ़)ः विकास के नाम उठाए जाने वाली घोषणा तथा यथार्थ में काफी फासला होता है। अक्सर लाल फीताशाही के जबडे में फंसी यह योजना अपना दम तोड देती है तथा लोग विकास के उजाले से वंचित रह जाते है । उस पर जनप्रतिनिघियों की लापरवाही लोगों को ज्यादा व्यथित करती है। उपेक्षित गोला पंचायत स्थित स्टेशन रोड जोडा शिवालय इसकी बानगी है। सूत्रो के अनुसार स्टेशन रोड ,जोडा शिवालय तथा आस-पास के लोग इस भीषण गर्मीं में पेयजल के विकट समस्या से गुजर रहे हैं, लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है । कहने को सरकार द्वारा हर घर नल जैसी महत्वाकांक्षी योजना संचालित कर रही है, लेकिन यह क्षेत्र में उँट के मुँह मे जीरा साबित हो रहा है। वही दूसरी ओर सरकार द्वारा पेयजल की सुविधा हेतु 14 वें वित्त आयोग योजना के अर्न्तगत जोडा शिवालय के निकट 3,84,691रूपये की लागत से सोलर जलमीनार का निर्माण तो किया गया है, लेकिन उचित देख-रेख के अभाव में कई माह से बंद पडा हुआ है। इतना ही नहीं; जोड़ा शिवालय के निकट तीन चापाकल संचालित है, लेकिन वह भी कई माह से बंद पडा हुआ है। जिस कारण क्षेत्र में विकट पेयजल की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है, जिसका निराकरण तो दूर पंचायत द्वारा टेंकर द्वारा पानी की आपूर्ति भी नहीं किये जाने के कारण क्षेत्र के लोेग इन दिनो काफी आक्रोशित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *