मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से पलामू जिला के सरकारी कर्मियों ने की मुलाकात पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए जताया आभार

सच खबर,मेदिनीनगरः मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज पलामू जिला के विभिन्न विभागों में कार्यरत सरकारी कर्मियों ने मुलाकात कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए आभार जताया। उन्होंने मुख्यमंत्री से एनपीएस में जमा राशि वापस करने की दिशा में पहल करने का भी आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी के सहयोग से ही हम अपने कार्यों को सही दिशा दे पा रहे हैं। अगर सरकार आपके लिए कार्य कर रही है तो आपका भी दायित्व बनता है कि कि आप उन लोगों के लिए काम करें, जिन्हें इनकी जरूरत है। उन्होंने कहा कि अभी राज्य में ‘ आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार’ कार्यक्रम चल रहा है।सभी पंचायतों में शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के साथ उन्हें कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। इतने वृहत पैमाने पर आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम की सफलता में आपका अहम योगदान होगा। गरीबों और जरूरतमंदों तक सरकार की योजनाएं पहुंचे, इसके लिए जरूरी है कि आप पूरी संवेदनशीलता के साथ काम करें। हम सभी मिलकर इस राज्य को एक बेहतर राज्य बना सकते हैं। इस मौके पर मंत्री श्री बादल और श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर भी मौजूद थे।

पलामू ज़िला अध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा के नेतृत्व में पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया

सच खबर,मेदिनीनगरः मुख्यमंत्री गुरुवार को हेमंत सोरेन मेदिनीनगर के दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन पहुंचे। जहां चार जिलों पलामू, गढ़वा, लातेहार और चतरा के जेएमएम कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक के दौरान सीएम हेमंत ने आगामी लोकसभा चुनाव पर जोर दिया।इस बार पलामू प्रमंडल की सभी सीटें जीतनी है, तैयारी में जुटेंगे कार्यकर्ता टाउन हॉल पहुंचने के दौरान पलामू ज़िला अध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा के नेतृत्व में पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस सम्मेलन में संजीव तिवारी , दीपक तिवारी , अविनाश देव , लातेहार विधायक बृज मोहन राम, अभिषेक सिंह , सन्नू सिद्दकी समेत सैकड़ो की सँख्या में जेएमएम के पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *