विश्व एड्स दिवस पर मुख्य मंत्री व श्रम नियोजन मंत्री ने कई कार्यक्रमों में लिया हिस्सा

सच खबर,मेदिनीनगरः  विश्व एड्स दिवस 2023-24 के अवसर पर फर्ज लक्षित हस्तक्षेप परियोजना आईसीटीसी सदर हॉस्पिटल ए आर टी सदर हॉस्पिटल के द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं श्रम एवं नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता को रेड रिबन लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।  साथ ही साथ ही सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार एवं उपस्थित सभी स्वास्थ्य कर्मी को रेड रिबन लगाया गया।  उसके पश्चात टेंपो स्टैंड में ड्राइवर ाों के बीच में एक जागरूकता अभियान किया गया । उसके पश्चात योध सिंह नामधारी महिला डिग्री कॉलेज के प्रांगण में एन एस एस एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान से एचआईवी एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता योध सिंह नामधारी कॉलेज की सहायक अध्यापिका डॉक्टर मशरीक जहां एवं डाक्टर मिनी टुडू ने की । परियोजना प्रबंधक आलोक कुमार सिंह ने एचआईवी एड्स के बारे में जानकारी दी।  साथ ही उन्होंने कहा कि इस वर्ष का थीम समुदाय को नेतृत्व करने दंे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष का थीम इस वर्ष का थीम व्यक्तिगत उपलब्धियां को बताने के बजाय समुदाय को सशक्त बनाने का है। महिलाओं को जागरूक करने से समाज जागरूक होता है एचआईवी के प्रचार-प्रसार को बढ़ाने के लिए एवं एचआईवी दर को कम करने के लिए महिलाओं का जागरूक होना अति आवश्यक है । परियोजना निदेशक स्वर्ण लता रंजन ने एचआईवी के मुख्य कारण के ऊपर प्रकाश डाला। वहीं एस टी आई काउंसलर तनुजा सिन्हा ने महिलाओं से संबंधित रोगों की जानकारी दी । डॉक्टर स्नेहा ए आर टी सदर हॉस्पिटल ने बताया कि एचआईवी वायरस इफेक्ट होने से यह सुनिश्चित नहीं किया जा सकता है कि वह मरीज एड्स पीड़ित है।  जब तक कि वह किसी बीमारी के चपेट में नहीं आता है।  इसलिए हम जो एचआईवी पीड़ित व्यक्ति हैं; उन्हें पीएलएचआईवी कहते हैं । अंत में काउंसलर चंदन प्रभाकर ने एचआईवी संक्रमित आंकड़ों के बारे में जानकारी दी।  साथ ही उन्होंने कहा कि एचआईवी पीड़ित व्यक्तियों के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए । साथ ही 1 दिसंबर के अवसर पर हम एक संदेश देना चाहते हैं कि हम उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं । साथ ही उनके साथ हमारी संवेदनाएं हैं; जो हमारे बीच नहीं रहे । कार्यक्रम के दौरान कृष्णामोहन शाही, उदय प्रसाद, अमित कुमार, ममता कुमारी, विकास तिवारी, राजिया नियाजी इत्यादि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *