सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का वार्षिक परीक्षा फल 2024 JAC द्वारा किया गया

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मेदिनीनगर का वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 का परीक्षाफल का प्रकाशन 19 अप्रैल 2024 को JAC द्वारा किया गया, 43 छात्र-छात्राओं में से 42 छात्र-छात्रा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए एक छात्र तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए । विद्यालय के 5 टॉपर छात्रों की सूची प्राप्तांक एवं प्रकाशित के साथ निम्नांकित है।

क्रमांक संख्याछात्र-छात्राप्राप्तांकप्रतिशत
01दूजा कुमारी46893.60 %
02प्रखर सिसोदिया46793.40 %
03प्रिंस कुमार गुप्ता45991.80 %
04नीतीश कुमार सिंह45390.60 %
05आकृति शुक्ला44989.80 %

विद्यालय के सचिव श्री राजीव रंजन जी, अध्यक्ष श्री अश्वनी मिश्रा जी, कोषाध्यक्ष श्री गोविंद सांवरिय जी, प्रधानाचार्य श्री दुर्गेश नंदन सिन्हा जी, परीक्षा प्रमुख श्रीमती सुशीला दीदी जी, सभी छात्र-छात्राओं के परिश्रम की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *