लातेहार: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिले अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती गरिमा सिंह के निर्देशानुसार लातेहार एन एच के सड़को पर मतदाता जागरूकता से संबंधित स्टीकर अभियान चलाया गया। इस अभियान के माध्यम से लातेहार एन एच की सड़क पर आने जाने वाले वाहनों पर “20 मई को रहे, तैयार वोट करेगा लातेहार” मतदाता जागरूकता स्टिकर लगाकर लोगों के बीच मतदान की तिथि का प्रचार करते हुए सभी से मतदान करने की अपील की गई।