एम.के.डी.ए.वी. में स्वर्ण पदक विजेताओं को दिया गया प्रशस्ति पत्र एवं 5100 रुपये का चेक।

23 अप्रैल 2024 को एम.के.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल डालटेनगंज में स्वर्ण पदक विजेता चार छात्रों को , विद्यालय परिसर में वरिष्ठ शिक्षकों की उपस्थिति में, विद्यालय के प्राचार्य सह डी.ए.वी पब्लिक स्कूल्स झारखंड क्षेत्र आई के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी , डॉ जी.एन.खान ने उनके अभिभावकों की उपस्थिति में स्वर्ण पदक प्रशस्ति पत्र एवं 5100-5100 रुपए का चेक दिया। विद्यालय की बारहवीं कक्षा की छात्रा रिया कुमारी, प्रिया कुमारी,छात्र आर्यन कुमार एवं आदर्श कुमार ने एम.के.डी.ए.वी.नेशनल स्पोर्ट्स-2023 में भारोतोलन में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था । इन छात्रों को महात्मा हंसराज जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में 20/04/2024 को डी.ए.वी.थर्मल कॉलोनी पानीपत हरियाणा में यह सम्मान प्राप्त हुआ था। इनके साथ विद्यालय के शारीरिक शिक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा हरियाणा गए हुए थे।इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सह डी.ए.वी पब्लिक स्कूल्स झारखंड क्षेत्र आई के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी डॉक्टर जी.एन. खान ने कहा कि पलामू जैसे क्षेत्र से राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण जीतना बहुत बड़ी बात है। हमारे छात्रों ने बता दिया कि कोशिश करने से बड़े से बड़े लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस विद्यालय के छात्र राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, तो खेलकूद में भी सम्मानित स्थान प्राप्त करते हैं। हम विषयों के अध्ययन के साथ-साथ खेलकूद पर भी उचित ध्यान देते हैं,जिसके कारण ऐसे परिणाम आते हैं।खेलकूद हेतु अतिरिक्त समय,विशेष सुविधा एवं अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित यह विद्यालय अपने श्रेष्ठ शिक्षकों की निगरानी में छात्रों को उचित प्रशिक्षण प्रदान करता है । प्राचार्य जी ने बताया कि डी.ए.वी नेशनल स्पोर्ट्स, एस.जी.एफ.आई द्वारा मान्यता प्राप्त है,जिससे छात्रों को बेहतर भविष्य निर्माण में उचित भारांक की प्राप्ति होगी। उन्होंने सभी छात्रों, उनके माता-पिता को बधाई देते हुए शुभकामना प्रदान की तथा विद्यालय के खेल शिक्षकों को भी धन्यवाद कहा ।

इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक श्री आलोक कुमार,श्री सी.एस. पांडे, श्री नीरज कुमार श्रीवास्तव ,श्री ए.के.पांडे, श्री अंजनी कुमार भारद्वाज, श्री विक्रम रॉय, श्री कन्हैया राय उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *