हिन्दू समाज हित की रक्षा के लिए महत्वाकांक्षाओं को करें त्याग:कौशल राज सिंह देव
सिमडेगा: विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस के मौके पर रविवार को सिमडेगा आनंद भवन में षष्टिपूर्ति वर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मार्गदर्शन शीतल प्रसाद, एवं रामरेखा धाम के सचिव ओम प्रकाश श्रीहरि सत्संग समिति अध्यक्ष साहू पुरुषोत्तम अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।कार्यक्रम की शुरुआत भगवान राम ,भारत माता भगवान श्री कृष्ण एवं हनुमान जी के तस्वीर पर दीप प्रचलित करते हुए शुरुआत की गई। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए ओम प्रकाश साहू ने कहा कि लंबे संघर्ष और बलिदान का परिणाम है कि आज विश्व हिंदू परिषद एक विशाल बरगद पेड़ बनकर उभरा है। उन्होंने राम मंदिर आंदोलन के समय के इतिहास को याद करते हुए सिमडेगा से किए गए कर सेवा के बारे में भी याद किया। मुख्य वक्ता के रूप में शीतल प्रसाद ने अपनी धर्म संस्कृति और समाज के प्रति सभी लोगों को आगे आकर समाज हित में कार्य करने तथा अपनी विलुप्त होती सभ्यता संस्कृति और अपने परिवार के बच्चों में धर्म के प्रति चेतना जगाने की बात कही। मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष कौशल राज सिंह देव ने कहा की विश्व हिंदू परिषद का एकमात्र उद्देश्य है कि समस्त हिंदू समाज की रक्षा करना सन 1964 में सांदीपनि आश्रम मुंबई में साधु संतों ने देश में हो रहे अत्याचार और हिंदुओं पर शोषण का चिंतन करने का पक्ष विश्व हिंदू परिषद की स्थापना की थी और आज परिणाम है कि आज पूरे विश्व भर में विश्व हिंदू परिषद अलग-अलग स्थान पर हिंदुओं के हित में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि देश में आक्रांताओं ने 500 से अधिक मंदिरों को तोड़े अयोध्या मंदिर को भी तोड़ा गया ।इसका एकमात्र कारण था कि हमारी परंपरा और हमारी आस्था को चोट पहुंचा, जिससे कि हिंदू समाज बिखर जाए और उन्हें फूट डालकर इस देश में राज करें। वहीं उन्होंने कहा कि कलयुग में संघे शक्ति कलयुगे ही समाज को संगठित रख सकता है। भगवान हर युग में अवतार लिए ताकि हमारा समाज हमारे संस्कृति बची रहे। वहीं उन्होंने कहा कि हिंदू जनमानस की सेवा करने के लिए हमारे अंदर की महत्वाकांक्षाओं को त्याग करना होगा। साथ देश बचाने धर्म संस्कृति को बचाने के लिए ही अपने मन में महत्वाकांक्षाओं को जगा देनी है । वही उन्होंने विश्व हिंदू परिषद सिमडेगा के कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि गांव-गांव में आज सत्संग किया जाता है जहां पर मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के लोग बैठकर समाज के लिए चिंतन करते हैं। आज जिले में समाज जागरूक है जिसकी वजह से जगह-जगह पर मंदिर बन रही है ।670 समिति आज जिले में काम कर रही है। आज राम कथा की बहने गांव-गांव जाकर राम कथा राम धुन से जागरण कर रही है आज हमारा सिमडेगा धार्मिक क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है जिसे विश्व हिंदू परिषद आगे बढ़ने का काम कर रही है संगत और पंगत की परंपरा को आगे बढ़ने का काम किया जा रहा है ताकि सरना सनातन समाज संगठित रह सके। इस मौके पर उन्होंने सभी लोगों को भगवान राम के बताए मार्ग भगवान श्री कृष्णा के जीवन को आत्मसात करने की बात कही।
जिला समिति सहित कई समितियां का हुआ घोषणा
स्थापना दिवस कार्यक्रम के मौके पर जिला समिति सहित कई समितियां की घोषणा की गई जिसमें मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष किरण चौधरी, आशा देवी,उपाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा बालमुकुंद सिंह जिला विशेष सम्पर्क प्रमुख संजय महतो, जिला समाजिक समरसता प्रमुख गोवर्धन कोस्टा जिला गौ रक्षा प्रमुख रामजी यादव नगर अध्यक्ष शम्बू प्रसाद,मंत्री आनद गिरी,नगर गौ रक्षा प्रमुख बलराम झा बांसजोर प्रखंड अध्यक्ष मोहन बेहरा,सम्पर्क प्रमुख प्रदीप सिंह इसके अलावा तामडा दुर्गावाहिनी सयोजिका निशा केशरी,सह सयोजिका स्वेता केशरी,सलोनी केशरी सहित आदि घोषणा की गई।मौके पर विश्व हिंदू परिषद सिमडेगा जिला समिति, नगर समिति, प्रखंड समिति दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।
जारीकर्ता
जिला प्रचार प्रसार विभाग सिमडे