तीन-तीन प्रथम पुरस्कार जीतकर बच्चों ने एम.एस.ए स्कूल का बढ़ाया मान : मेयर अरूणा शंकर

एम.एस.ए पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मासूम आर्ट ग्रुप मेदिनीनगर द्वारा टाउन हॉल में आयोजित मासूम नाट्य महोत्सव एवं प्रतियोगिता -2024 में उत्साहपूर्वक भाग लिया। एम.एस.ए के
छोटे छोटे बच्चें ने दिल को छू लेने वाली प्रस्तुति “एकलव्य गुरूभक्त” नाटक के माध्यम से खुब वाह वाही लुटा।
नाटक में विद्यार्थियों का भेष-भूषा ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे मानो वास्तव में गुरू द्रोणाचार्य, युधिष्ठिर, दूर्योधन, अर्जुन, भीम, नकुल, सहदेव एवं शिष्य एकलव्य साक्षात् प्रकट थें।
सभी बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन बहुत ही शानदार तरीके से किया। जिसके बदौलत एम.एस.ए पब्लिक स्कूल के बच्चों को सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा में प्रथम पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता में प्रथम पुरस्कार व सर्वश्रेष्ठ रूप सज्जा में भी प्रथम पुरस्कार से मासूम आर्ट ग्रुप द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित करने के दौरान प्रथम मेयर अरूणा शंकर, समाजसेवी ज्ञानचंद पाण्डेय, युगल किशोर, अविनाश देव, प्रदीप नारायण, पंकज श्रीवास्तव सहित कई अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थिति थें। एम.एस.ए के बच्चों को सम्मानित करने के बाद प्रथम मेयर अरूणा शंकर ने कहा सैकट चटर्जी द्वारा पलामू के बच्चों का प्रतिभा निखारने का काम काफी सराहनीय है।‌ संत मरियम स्कूल के चैयरमेन अविनाश देव व ग्रीन वैली इंटरनेशनल स्कूल के प्रदीप नारायण ने भी एम.एस.ए स्कूल के बच्चों के एकलव्य नाटक को खूब सराहा और कहा वाकई तीन प्रथम पुरस्कार जीतकर अपने स्कूल का मान बढ़ाया है। नाटक प्रतियोगिता को प्रस्तुत करने में विद्यालय के सभी शिक्षकों का विशेष मार्गदर्शन रहा, जिनकी मदद और अपनी अथक परिश्रम से विद्यार्थियों ने तीन-तीन प्रथम पुरस्कार हासिल किया। नाटक में सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता के लिए अभिनव (भीम)को प्रथम पुरस्कार सम्मान मिला, जो उनकी अभिनय प्रतिभा का प्रमाण है। इसके अलावा, सभी विद्यार्थियों को सम्मान पत्र मिला, जिससे सभी प्रतिभागी बच्चे के साथ साथ सभी अभिभावक भी काफ़ी उत्साहित थें। मौके पर मासूम आर्ट ग्रुप द्वारा भी दो शानदार कार्यक्रम दशरथ मांझी व राजपथ प्रस्तुत किया गया जिसे टाउन हॉल में उमड़े जनसैलाब भीड़ ने खूब सराहा। कार्यक्रम के अंत में मासूम ग्रुप के द्वारा विद्यालय प्रबंधन को अध्यक्षीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आज स्कूल के प्रार्थना सभा में भी बच्चों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के प्राचार्य निरंजन शुक्ला, उप-प्राचार्य अफजल शफीक द्वारा सभी विद्यार्थियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया और सभी को निरंतर आगे बढ़ते रहने और बेहतर करने हेतु कई सुझाव दिया गया। स्कूल संस्थापक शिक्षाविद् मों शफीक अंसारी ने कहा एम.एस.ए संस्था से जुड़े सभी बच्चे और अभिभावकों के लिए यह एक गौरवशाली पल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *