सच खबर,मेदिनीनगर। आजसू पार्टी के केन्द्रीय सचिव सह गढ़वा जिला प्रभारी सतीश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मुख्यमंत्री हेमंेत सोरेन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधान सभा मे अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है। उन्होंने स्पष्ट कह दिया कि खतियान आधारित नियोजन व स्थानीय नीति नहीं बन सकती। श्री सोरेने ने कल विधान सभा में अपना विचार व्यक्त किया। श्री सोरेन का कहना है कि खतियान अधारित नियोजन नीति न्यायालय में नही टिक सकती। उन्होंनेे अपने चुनावी घोषणा पत्र में जो भी घोषणा की थी। उन्होंने ढाई साल के कार्यकाल में एक भी घोषणा पूरी नहीं की। अपने पहली कैबिनेट में 1932 का खतियान, पिछड़ा वर्ग को आरक्षण, संविदाकर्मी को सरकारी नौकरी, बेरोजगार युवाओं को भत्ता के साथ साथ एक साल में पांच लाख झारखण्डी युवायों को नौकरी। सब ढांक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ हुई है। चुनाव पूर्व हेमंत सोरेन ने कहा था कि आप साथ दें, झारखण्डी जनता के आखों मे आंसू नही आने देंगे, हमारे झारखण्डी भाई रोजगार के लिए पलायन नहीं करेंगे। मगर किया सब का सब इसका उल्टा। करें भी क्यों नहीं, अपने को पिछड़ो के मसीहा कहनेवाले लालू प्रसाद यादव के गोद में बैठ गये, जिसकी लाश पर झारखण्ड राज्य का निर्माण हो रहा था। दूसरी ओर वहीं कांग्रेस है, जिससे हेमेंत सोरेन के पिता गुरु जी ने झारखंड राज्य के आन्दोलन को मात्र तीन करोड़ में गोवा में जाकर बेच दिया था। ऐसे लोगों के पलना में बैठ कर सरकार तो उनके ही इशारे पर चलेगी न। अब इनसे झारखण्ड राज्य के बेहतरी के लिए सोचना भी बेमानी होगी। हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य की जनता को धोखा दिया है। झारखंड की जनता के साथ विश्वासघात है। अब आजसू पार्टी जन गोलबंदी कर जोरदार आन्दोलन करेगी।