सच खबर, मेदिनीनगर। स्थानीय हाऊसिंग कॉलोनी में रैनबो किड्स नाम के प्ले स्कूल का उद्घाटन किया गया। झारखण्ड माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष अविनाशदेव हाथों फीता काट कर व दीप प्रज्वलित कर विद्यालय का उद्घाटन किया गया। विद्यालय के निदेशक पवन ने अविनाशदेव को फूल माला दे कर स्वागत किया। अविनाशदेव ने कहा कि दो सालों के कोरोना काल में बंद हुए विद्यालयों के बीच स्कूल खोलना काबिल -ए- तारीफ़ है। कोविड 19 से जहाँ पूरा शिक्षा जगत तबाह हो गया। बच्चों का बौद्धिक विकास प्रभावित हुआ, वहाँ एक विद्यालय का खुलना वौद्धिक विकास का विशाल दरख्त खड़ा करना है। घर में काम काजी महिलाओं के समयाभाव को देखते हुए तथा नई शिक्षा नीति के निर्देशों को पालन करते मासूम बच्चों के लिए प्ले स्कूल मिल का पत्थर साबित होगा। बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ हर मंज़िल का रास्ता निकलेगा। जहाँ पर माँ-पिता सुकून महसूस करेंगे। एक विद्यालय खुलने का मतलब होता है एक सौ जेल को बंद होना। इस मौके पर भूमि विकास बैंक के डायरेक्टर प्रफुल्ल सिंह,टीओपी प्रभारी अभिमन्यु सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।