सच खबर, मेदिनीनगर। नीलाम्बर-पीताम्बर विश्वविद्यालय के अंगीभूत इकाई गणेश लाल अग्रवाल महाविद्यालय के जेएन दीक्षित छात्रावास परिसर में स्थित बाबा भोलेनाथ के मंदिर में पहुँचकर पूजा अर्चना की। नीलाम्बर-पीताम्बर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रामलखन सिंह ने बाबा भोलेनाथ से प्रार्थना करते हुए कहा कि भगवान शिव को देवों के देव कहा जाता है। महादेव का एक रूप ताडंव करते नटराज का है तो दूसरा रूप महान महायोगी का है। ये दोनों ही रूप रहस्यों से भरे हैं, लेकिन शिव को भोलेनाथ भी कहा जाता है। जहां एक साथ इतने सारे रंग हो फिर क्यों न अपनी जिंदगी में इन रंगों से प्रेरणा लें। महादेव और माता पार्वती सभी की मनोकामनाएं पूरी करें तथा संपूर्ण विश्व का कल्याण करें। जेएन दीक्षित छात्रावास के सुप्रीटेंडेंट असिस्टेंट प्रोफेसर अखिलेश कुमार यादव ने कहा कि शिव से बड़ा कोई योगी नही हुआ। जीएलए कॉलेज हिन्दी स्नातकोत्तर छात्र रंजन कुमार यादव ने कहा कि जीवन साथी के प्रति सम्मान शिव का यह रूप जगजाहिर हैं। मौके पर मुखदेव कुमार सिंह, राजेश कुमार, पंकज कुमार, रमेश कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।