सच खबर,मेदिनीनगर। अविनाश देव ने झारखण्ड विधानसभा के बजट सत्र में झारखंड माटीकला बोर्ड के पुनर्गठन की मांग को लेकर पेयजल स्वच्छता विभाग झारखण्ड सरकार के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के नेतृत्व में झारखंड कुम्हार समन्वय समिति के प्रतिनिधि के साथ मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने झारखंड माटीकला बोर्ड को बहुत जल्द पुनर्गठन करने का मौखिक आश्वासन दिया। अल्पावधि संवाद के दरम्यान मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का ध्यान आकृष्ट कराया कि गरमी शुरुआत में ही तापमान 38 पार है। श्री देव ने कहा कि इससे निजात हेतु कोरोना से हुए आर्थिक नुकशान के मद्देनजर कम आय वाले लोगों में देसी फ्रिज की मांग है। अगर झारखण्ड माटीकला बोर्ड का पुनर्गठन हो जाता है तो इससे कई तरह के लाभ होंगे। पहला तो पलायन रुकेगा,कुटीर उद्योग से रोजगार सृजन की दिशा में बेरोजगार आगे बढ़ेगा। साथ ही समय के सदुपयोग से आपसी समन्वय स्थापित होगा, सरकार के प्रति पनपी नफरत भी दूर होगी। ,आनेवाला पंचायत चुनाव पर सकारात्मक असर भी पड़ेगा, इसलिए हम पूरे समाज की ओर से सरकार से दरख्वास्त करता हूं कि जितनी जल्द हो झारखण्ड माटीकला बोर्ड पुनर्गठन कर कुम्हारों, माटी शिल्पकारों को एक तोहफा देने की कृपा करें।