सच खबर, गढ़वा। जिले में संचालित अवैध चिमनी भट्ठो पर कार्रवाई की कड़ी में गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी श्री राज महेश्वरम के द्वारा अनुमंडल अंतर्गत अवैध रूप से संचालित लोहे की चिमनी के ईट भट्ठे पर कार्रवाई करते हुए उपयोग में लाए जा रही चिमनी को ध्वस्त किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी को सूचना प्राप्त हुई थी की नवादा मोड के समीप में ही प्रवीण जायसवाल उर्फ बूल्लू भंडार के द्वारा अवैध रूप से चिमनी भट्ठे का संचालन किया जा रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर चिमनी को ध्वस्त कर दिया गया। साथ ही स्थल पर उपस्थित मुंशी को ईट भट्ठों में बाल मजदूरी पूरी तरह से प्रतिबंधित करने की सख्त हिदायत दी गई। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध नियम संगत कार्रवाई की जाएगी।