रांची। सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के देवी मंडप रोड में हुई गोलीबारी में घायल छात्र रोहित की इलाज के दौरान रिम्स में मौत हो गई है. वहीं, इस हत्याकांड में रांची पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में गौरव उर्फ गोल्डन, सौरभ उर्फ डोरिमोन और विवेक कुमार उर्फ विष्णु शामिल हैं. इन सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।