सच खबर, हुसैनाबादः भारतीय रिजर्व बैंक रांची के तत्वावधान में बुधवार को राजकीय बालिका उच्च विद्यालय में क्विज प्रतियोगिता का प्रखण्ड स्तरीय आयोजन किया गया जिसमें पांडु, हुसैनाबाद, हैदरनगर, मोहम्मदगंज और उतारी प्रखंड के छात्र छात्राओ ने भाग लिया । इस कार्यक्रम में आर बी आई के सहायक प्रबन्धक सोहम कुमार सोम,ग्रामीण बैंक के अभय कुमार जिला अग्रणी बैंक के अनुकरण तिर्की,व एस बी आई हुसैनाबाद के मुख्य प्रबंधक निरंजन कुमार उपस्थित थे । क्विज प्रतियोगिता के उपरांत प्रथम को 5000 रु एवं द्वितीय को 4000 रु पुरस्कार दिया गया । पुरस्कार पाने वालों में हुसैनाबाद प्रखंड में बक्सी उच्च विद्यालय के आकाश कुमार उपाध्याय व राहुल पाल प्रथम जबकि कामगार पुर उच्च विद्यालय के सत्यम कुमार व विद्यानशु कुमार द्वितीय तथा पांडु प्रखंड में डाला कला सम्बद्धता प्राप्त उच्च विद्यालय के खुशबू कुमारी व अंजली कुमारी प्रथम जबकि कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय पांडु के चंचला कुमारी व नेहा कुमारी द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मी उपस्थित थे ।