जल संचयन को जन आंदोलन बनाने की जरूरत उपायुक्त

सच खबर, गढ़वा। उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के तहत विश्व जल दिवस 2022 के अवसर पर जल गुणवत्ता विषय पर जिला स्तरीय संवाद कार्यशाला का आयोजन हुआ। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि जल की गुणवत्ता के विषय में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से ही इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जल दिवस की थीम ‘ग्राउंडवाटरः मेकिंग द इनविजिबल विजिबल’ है। यानी भू-जलः अदृश्य को दृश्यमान बनाना’ है।  इस साल विश्व जल दिवस के थीम के अनुसार हमारी जिम्मेदारी भू-जल को खोजना, बचाना और ठीक तरह से उसका इस्तेमाल करना है। उन्होंने कहा कि इस सोच को जन आंदोलन के रूप में विकसित करने की आवश्यकता है। साथ ही कहा कि सरकारी कार्यालयों, संस्थानों तथा अन्य स्थानों पर भी इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए की अनावश्यक जल का बहाव ना हो। वहीं, सिविल सर्जन डॉ कमलेश कुमार ने कहा कि दूषित पेयजल हमारे स्वास्थ्य पर बुरा असर डालते हैं, जिससे शरीर के विभिन्न अंगों जैसे की आंत, दांत, मसुडे व हड्डियों पर असर पड़ता है। ऐसे में सभी को अपने खानपान और पेयजल में विशेष कर सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में उपस्थित कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल गढ़वा ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत आगामी 7 दिनों तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जल की महत्ता, गुणवत्ता और उसके संचयन के विषय में जागरूक किया जाएगा। वर्ष 2024 तक हर घर तक नल-जल योजना के तहत पेयजलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा है।विधायक प्रतिनिधि स्वास्थ्य तथा मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रतिनिधि के रूप में कार्यक्रम में शामिल कंचन साहू ने भी सभी को जल संचयन से जुड़े अपने विचारों से अवगत कराया। कार्यक्रम में यूनिसेफ के प्रतिनिधि तथा सहिया बहनों ने भी अपना वक्तव्य रखा इसके अलावा सभी ने जल संरक्षण को लेकर शपथ ग्रहण भी किया। समाहरणालय के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में उपायुक्त समेत अपर समाहर्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल गढ़वा, सिविल सर्जन तथा विधायक प्रतिनिधि स्वास्थ्य कंचन साहू उपस्थित थे, जिन्होंने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। मौके पर जल जीवन मिशन अंतर्गत जल गुणवत्ता, निगरानी एवं अनुश्रवण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली जल सहियाओं को प्रशस्ति पत्र, शॉल तथा जल जांच हेतु फिल्ड टेस्टिंग किट देकर उपायुक्त के द्वारा सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में अपर समाहर्ता पंकज कुमार सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी दिनेश सुरीन, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल गढ़वा प्रदीप कुमार, सिविल सर्जन डॉ कमलेश कुमार, विधायक प्रतिनिधि स्वास्थ्य कंचन साहू, यूनिसेफ प्रोग्राम मैनेजर, कनिया अभियंता पर यह जल एवं स्वच्छता प्रमंडल गढ़वा, जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आई जल सहिया समेत अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *