सच खबर, मरकच्चो। थाना क्षेत्र के ग्राम खेरोन से एक पंद्रह वर्षीय नाबालिग को भगा ले जाने का मामला प्रकाश मे आया है। मामले को लेकर नाबालिग़ की माँ ने मरकच्चो थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज़ कराया है। जिसमे उन्होंने थाना क्षेत्र के डुमरडीहा निवासी 20 वर्षीय अमर दास को आरोपी बनाया है। आवेदन में बताया गया है कि 22मार्च की शाम पांच बजे से उनकी पुत्री गायब है। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। वहीँ खोजबीन के क्रम में उन्हें अगल -बगल से पता चला कि अमर दास उनकी पुत्री को भगा ले गया है। ज़ब वे लोग उक्त युवक के घर गए तो पता चला कि वो युवक भी घर से कहीं चला गया है। वहीं, पुलिस ने आवेदन के आलोक मे मामला दर्ज़ करते हुए नाबालिग की बरामदगी के लिए जगह जगह छापेमारी शुरू कर दी है।