सच खबर,मेदिनीनगर। आज अपने परिवेश में समाजिकता और व्यवहारिकता के गिरते स्तर का हम सभी प्रायः रोना रोते रहते हैं । हम प्रायः यह चर्चा करते हें कि यह कलयुग है। यहां ईमानदारी और व्यवहारिकता दोनों खत्म हो गए हैं,लेकिन कभी-कभी कुछ सुकून भरी खबरें भी आती रहती है, जिससे से लगता है कि अभी भी ईमानदारी जिंदा है। हम बात कर रहे हैं। गढ़वा रोड और रजहरा स्टेशन के आपसी तालमेल और बरती गई ईमानदारी की। जहां भुरकुंडा निवासी समरीन परवीन ,पति अरमान अंसारी का पर्स डाउन शटल सवारी गाड़ी 03364 से यात्रा के दौरान छूट गया था। इसकी जानकारी प्राप्त होते ही गढ़वा रोड स्टेशन मास्टर द्वारा रजहरा स्टेशन मास्टर को सूचना दी। रजहरा स्टेशन पर वह पर्स बरामद कर लिया गया और समरीन परवीन को वह पर्स सौंप दिया गया। पर्स में कुछ सोने गहने, रुपये और जरूरी कागजात थे। उसे सही पाये जाने पर रजहरा स्टेशन अधीक्षक राजकुमार राम के द्वारा उस दम्प़ित्त को वह पर्स सुरक्षित सौंप दिया गया।