पानी पिलाएं मगर पानी बहाएं नहीं: अविनाश वर्मा, पनशाला खोलना सबसे पुनीत कार्य : अजय श्रीवास्तव

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन झारखंड के पहल पर पनशाला खोलने का सिलसिला लगातार जारी है इस पहल के क्रम में एक कदम आगे बढ़ते हुए चैनपुर स्थित गुरुकुल विद्या निकेतन विद्यालय द्वारा पनशाला खोला गया | जिसका उद्घाटन संयुक्त रूप से प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन झारखंड के संरक्षक अविनाश वर्मा, अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव सचिव दिव्येन्दू गुप्ता कोषाध्यक्ष आनंद कुमार एवं विद्यालय के निदेशक सिकंदर आजम द्वारा राहगीरों को पानी पिलाकर तथा अल्पाहार देकर किया गया | मौके पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन झारखंड के संरक्षक अविनाश वर्मा ने कहा कि अंधेरा लाख हो पुण्य का दीपक अवश्य जलाएं | इस तपिश गर्मी में पनशाला का खुलना एक बड़ी बात है | साथ ही साथ उन्होंने कहा कि पानी पिलाएं मगर पानी बहाए नहीं, संस्थान के पास पनशाला व घर के पास उजाला अवश्य होनी चाहिये ऐसा मेरा मानना है | वहीं प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने कहा कि आज सभी लोग पानी के एक-एक बूंद की कीमत समझने लगे हैं | पानी के लिए हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है ऐसी स्थिति में पनशाला खोलना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है | मौके पर मौजूद एसोसिएशन के सचिव-सह शांतिकूलम आवासीय विद्यालय के एकेडमिक को-ऑर्डिनेटर दिव्येन्दू गुप्ता ने कहा कि गर्मी के दिनों में सबसे ज्यादा पानी की आवश्यकता होती है इस बात का ख्याल रखते हुए गुरुकुल स्कूल चैनपुर द्वारा पनशाला खोलना राहगीरों के लिए राहत की बात होगी | उन्होंने यह भी कहा कि पनशाला खोलने की यह परंपरा लगातार जारी रहेगी | मौके पर एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी सह कार्यालय सचिव सतीश अग्रवाल विद्यालय के प्रिंसिपल अब्दुल हक शिक्षक शिक्षिकाएं जयंती सहाय, शोभा कुमारी, नीलम कुमारी, सतीश गुप्ता, अमरेश कुमार, तिवारी जी, आरिफ आलम, तबसुम, शाहिस्ता इत्यादि लोग प्रमुख रूप से मौजूद थे | धन्यवाद ज्ञापन स्कूल की शिक्षिका शशि मिंज के द्वारा दिया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *