आज भाजपा प्रत्याशी श्री BD राम जी के नॉमिनेशन हेतु प्रथम महापौर अरुणा शंकर के नेतृत्व में काफी संख्या में गाजा बाजा के साथ भाजपा की पदाधिकारी, महिलाएं, युवा, लड़कियां केसरिया रंग का साफा पहने पैदल एवं मोटरसाइकिल चलाते भाजपा का झंडा लिए काफी संख्या में रैली में शामिल हुइ जो आकर्षण का केंद्र था l इस अवसर पर प्रथम महापौर ने कहा हम भाजपा एवं शहर की आम महिलाए अपने सांसद को ऐतिहासिक मतों से विजय कर माननीय श्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने का संकल्प लिया है ताकि हमारे सांसद इस बार सांसद नहीं मंत्री बनें और हमारे क्षेत्र का चौमुखी विकास हो l