मलेरिया से बचाव हेतु जागरूक करने के उद्देश्य विश्व मलेरिया दिवस से संबंधित आज दिनांक 24.04.2024 को असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, लातेहार श्री अवधेश सिंह के अध्यक्षता में मिडिया ब्रिफिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मलेरिया से बचाव हेतु जनमानस में जन जागरूकता हेतु मिडिया से अपील किया गया, ताकि जन समुदाय को मलेरिया से सुरक्षा एवं बचाव के प्रति जागरूक करना एवं बेहतर स्वास्थ्य हेतु व्यवहार परिर्वतन किया जाना है। उक्त कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालन हेतु सामुदायिक स्वा० केन्द्र एवं स्वा० उपकेन्द्र स्तर पर प्रभात फेरी/ग्राम गोष्ठी एवं विद्यालय जगरूकता कार्यक्रम किया जाना है तथा जिला स्तार पर भी प्रभार फेरी निकाली जायेगी। इस वर्ष विश्व मलेरिया दिवस का थीम है- “Health Equity, Gender Equlity & Human Rights” (स्वास्थ्य समानता, लैंगिक समानता एवं मानव अधिकार)।
उक्त कार्यशाला में असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्या चिकित्सा पदाधिकारी, लातेहार/जिला मलेरिया पदाधिकारी, लातेहार/जिला कार्यक्रम प्रबंधक / जिला भी०बी०डी० सलाहकार, उपस्थित रहे।