मतदान केंद्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का दिया गया निर्देश…

लातेहार: लोकसभा निर्वाचन 2024 के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती गरिमा सिंह की अध्यक्षता में क्लस्टर एवं मतदान केंद्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुचारु रुप से होने से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। समीक्षा के क्रम में (AMF) के तहत मूलभूत सुविधाओं को मतदान के दिन कलस्टर एवं बुथों पर पेयजल, बिजली, शौचालय,पेयजल, रैम्प सहित उपलब्ध न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की विस्तार से जानकारी ली गई।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं निश्चित रूप से उपलब्ध रहे इसे सुनिश्चित कर लें। वैसे मतदान केंद्र जहां न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं है उनकी सूची तैयार कर प्राथमिकता के आधार पर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। साथ ही संबंधित विभाग को भी उक्त मतदान केंद्र की सूची उपलब्ध करा दी जाए ताकि संबंधित विभाग अपने स्तर से आवश्यक कार्रवाई ससमय कर सके।
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारियों से पोलिंग पार्टी तथा सीआरपीएफ के जवानों के रुकने के लिए कलस्टरों एवं मतदान केंद्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की क्रम वार तरीके से प्रखंडवार जानकारी ली गई। साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। इस दौरान उपायुक्त ने निर्देशित किया कि कलस्टरों पर आवश्यकता के अनुरुप पेयजल के लिए टैंकरों, पंखा, बिजली, लाईट आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाए। संबंधित पदाधिकारियों एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को उक्त व्यवस्थाएं मतदान तिथि से पूर्व सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री सुरजीत कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती मेरी मड़की, सिविल सर्जन डॉ अवधेश सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री सुरेंद्र कुमार, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल,श्री शमशाद आलम, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, श्री कमलेश कुमार, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, श्री दीपक कुमार महतो, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री प्रिंस कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक सुश्री कविता खलखो, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्री श्रेयांश एवं वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी जुड़े थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *