मेदिनीनगर । पलामू लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन के आज अंतिम दिन स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में गणेश रवि ने नामांकन किया.इस अवसर पर बोलते हुए गणेश रवि ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता पलामू लोकसभा क्षेत्र के “हर हाथ को काम, और हर लोगों को सम्मान” देना पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि पलामू लोकसभा क्षेत्र में क्या हुआ इस पर हम नकारात्मक आलोचनाएं नहीं करेंगे. हमारा लक्ष्य सकारात्मक है. और पलामू लोकसभा क्षेत्र में क्या होगा क्या होना चाहिए इस पर ज्यादा जोर होगा. उन्होंने कहा कि पलामू लोकसभा क्षेत्र गरीबी भुखमरी से चर्चित रहा है. और आज भी यह बहुत तरक्की नहीं कर पाया है. पलायन भुखमरी बेरोजगारी आज भी जारी है. ऐसे कलंक को समाप्त कर एक विकसित पलामू लोकसभा क्षेत्र बनाना मेरा पहला लक्ष्य होगा. जल जंगल जमीन खनिज संपदा प्रचुर मात्रा में है. इसका सही उपयोग कर हम हर हाथ को काम दे सकते हैं. लेकिन प्रशासन सरकार और नेता राजनीतिक पार्टियों का यह रुचि और लक्ष्य नहीं रहा है. यही कारण है कि पलामू से कभी बेटी तो कभी दामाद और बाहरी लोग चुनाव जीते आ रहे हैं. मैं पलामू का बेटा हूं. और पलामू की हर एक दुख दर्द को अच्छी तरह से समझता हूं. हमारा कोशिश होगा कि इस दुख दर्द को समाप्त करें.