शहर के विकास में व्यवसाईयों की बड़ी भूमिका…. अरुणा शंकर

प्रथम महापौर अरुणा शंकर ने रांची रोड स्थित मल्टी ब्रांडेड शोरूम एवं सर्विस सेंटर जय मां दुर्गा का उद्घाटन करते हुए कहीं हमारे शहर के विकास में व्यवसाईयों की अहम भूमिका है l व्यवसाइ नित्य अपनी पूंजी लगाकर अपनी शाख पर बैंक से कर्ज लेकर जहां शहर में एक से एक अत्याधुनिक शोरूम खोल रहे वही कई युवा, युक्तियों को रोजगार देते हुए सरकार को जीएसटी के रूप में भारी भरकम राजस्व भी दे रहे l आज रांची रोड में जय मां दुर्गा बाइक सर्विस सेंटर मल्टी ब्रांडेड शोरूम का खोला जाना इसी कड़ी में एक शुभ संकेत है जिसके लिए मैं इस संस्था के मालिक धर्मेंद्र सिंह और सुमित पाठक को बधाई देती हूं l प्रथम महापौर ने उपस्थित लोगों से अपील की गर्मी बढ़ते जा रही है फिर भी 13 तारीख को मतदान जरूर करें आपका एक वोट मजबूत राष्ट्र का निर्माण करेगा l प्रथम महापौर ने कहा हम सबों के लिए सौभाग्य की बात है कि हमारे पलामू लोकसभा को झारखंड का सर्वाधिक पढ़ा लिखा अनुभवी सांसद प्रत्याशी के रूप में चुनने का अवसर भाजपा ने एक आईपीएस ऑफिसर पूर्व डीजीपी श्री बी डी राम जी को तीसरी बार भी प्रत्याशी बनाकर दिया है जिसे वोट कर पुराने लोगों के साथ-साथ नई पीढ़ी उत्साही होगी और वह कह सकते मैंने अपने जिंदगी का पहला वोट झारखंड का सर्वाधिक पढ़े लिखे प्रत्याशी को दिया l प्रथम महापौर ने महिलाओं एवं बहनों से खासकर अपील की आप अपने भविष्य की सुरक्षा के लिए वोट करने अवश्य जाएं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *