पलामू– पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन पहुंची नौडीहा बाजार और छतरपुर के इलाके। वहां पर मौजूद ग्रामीणों का बढ़ाया उत्साह, 13 मई को वोट देने की की अपील। एसपी ने खास कर महिलाओं से की वार्ता उन्हें वोट देने को किया प्रोत्साहित। साथ में सीआरपीएफ, छतरपुर एसडीपीओ नौशाद आलम, छतरपुर थाना प्रभारी समेत कई अधिकारी रहे मौजूद।